IND vs AUS 4th T20I: मुंबई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। क्वींसलैंड के गोल्डकोस्ट स्थित करारा ओवल में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। शुभमन गिल ने सर्वाधिक 46 रन की उपयोगी पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। एक समय कंगारू टीम का स्कोर 91 पर तीन विकेट था, लेकिन अगले 28 रन के भीतर शेष सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 3 रन देकर 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। उनके अलावा अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट, जबकि अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक सफलता हासिल की।
अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। भारत यह सीरीज अब नहीं हार सकता। यदि अंतिम मैच भी जीतता है तो टीम इंडिया 3-1 से खिताब पर कब्जा कर लेगी।
