IPL 2025: पाकिस्तान हमलों के बीच धर्मशाला में PBKS vs DC मुकाबला रद्द, स्टेडियम में ब्लैकआउट से अफरा-तफरी
स्पोर्ट्स डेस्क। गुरुवार शाम जब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर सहित भारत की सीमावर्ती राज्यों में ड्रोन और फाइटर जेट से हमले किए, उसी वक्त हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चल रहे IPL 2025 के 58वें मुकाबले को बीच में ही रद्द कर दिया गया। यह मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था।
11वें ओवर में रोका गया मैच, स्टेडियम में अंधेरा
मैच के दौरान जब पंजाब की पारी का 11वां ओवर चल रहा था, तभी अचानक स्टेडियम की फ्लडलाइट्स बंद हो गईं। शुरुआत में एक फ्लडलाइट बंद हुई और फिर देखते ही देखते तीन फ्लडलाइटें बुझ गईं, जिससे पूरा स्टेडियम अंधेरे में डूब गया। इसके बाद अंपायरों ने खिलाड़ियों को तुरंत मैदान छोड़ने के लिए कहा और दर्शकों को भी बाहर निकाला गया।

पाकिस्तानी हमलों के चलते बॉर्डर क्षेत्रों में ब्लैकआउट
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से सीमा पर किए गए हमलों के बाद कई शहरों में सुरक्षा के मद्देनज़र ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। धर्मशाला स्टेडियम में भी इसी एहतियात के तहत बिजली बंद कर दी गई। इससे पूरे मैच आयोजन में अव्यवस्था फैल गई और बीसीसीआई को मुकाबला रद्द करना पड़ा।
स्थिति पर निगरानी जारी, BCCI जल्द ले सकता है निर्णय
फिलहाल बीसीसीआई और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति की निगरानी कर रही हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि IPL 2025 मैच कहां खेला जाएगा।
