रायपुर: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर पहला खिताब जीत लिया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
कैसा रहा फाइनल मुकाबला?
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया मास्टर्स ने 4 विकेट खोकर 17.1 ओवर में 149 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अंबाति रायडू की शानदार बल्लेबाजी
इंडिया मास्टर्स की जीत में अंबाति रायडू ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 50 गेंदों पर 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। गेंदबाजी में विनय कुमार ने 3 विकेट, शाहबाज नदीम ने 2, जबकि पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने 1-1 विकेट लिया।

वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए लेंडल सिमंस ने की शानदार बैटिंग
वेस्टइंडीज मास्टर्स की ओर से लेंडल सिमंस ने 57 रन और ड्वेन स्मिथ ने 45 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
42 साल बाद दोहराया इतिहास!
इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि इंडिया और वेस्टइंडीज किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में 1983 के बाद पहली बार आमने-सामने थे। आखिरी बार दोनों टीमें 1983 विश्व कप फाइनल में भिड़ी थीं, जहां इंडिया ने पहली बार विश्व कप जीता था। अब 42 साल बाद, इंडिया मास्टर्स ने एक बार फिर वेस्टइंडीज को हराकर उसी ऐतिहासिक जीत की यादें ताजा कर दीं।
IML 2025 के पहले सीजन की चैंपियन बनकर इंडिया मास्टर्स ने क्रिकेट इतिहास में एक और गौरवशाली पन्ना जोड़ दिया है।