सिंगापुर : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सिंगापुर में आयोजित वार्षिक आम बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में भारत के लिए एक निराशाजनक निर्णय सामने आया, जब ICC ने आगामी तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी एक बार फिर इंग्लैंड को सौंप दी।
WTC फाइनल की मेजबानी फिर इंग्लैंड को
2027, 2029 और 2031 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मेजबानी में आयोजित किए जाएंगे। ICC ने इंग्लैंड की अब तक की शानदार मेजबानी और सफल आयोजन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इन फाइनल मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई थी, लेकिन ICC ने मौसम की परिस्थितियों और इंग्लैंड के “ट्रैक रिकॉर्ड” का हवाला देते हुए यह मौका फिर इंग्लैंड को दिया। इस फैसले पर कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने नाराजगी भी जताई है।
ICC में जुड़े दो नए देश, कुल सदस्य 110 हुए
ICC ने तिमोर-लेस्ते क्रिकेट महासंघ और जाम्बिया क्रिकेट संघ को अपने नए सहयोगी सदस्य के रूप में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही ICC की कुल सदस्यता अब 110 देशों तक पहुंच गई है।
अफगान महिला टीम को मिला भारत-इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का साथ
तालिबान शासन द्वारा महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद निर्वासन में रहने वाली अफगान महिला क्रिकेट टीम को लेकर भी ICC ने बड़ा कदम उठाया। भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे तीन बड़े क्रिकेट बोर्ड अब इस टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए समर्थन दे रहे हैं। यह निर्णय महिला क्रिकेट के विकास और समावेशी खेल भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम संकेत माना जा रहा है।