Eng vs Ind: नई दिल्ली/लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने पहली पारी में जहां 134 रन की विस्फोटक पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में 118 रन बनाकर अपनी टीम को मज़बूती दी। इसके साथ ही पंत टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इतना ही नहीं, वह इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं।
पंत से पहले भारत के कई दिग्गज बल्लेबाज विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, लेकिन विकेटकीपर के रूप में यह कारनामा पहली बार देखने को मिला। पंत ने अपनी दूसरी पारी में 130 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी यह लाजवाब बल्लेबाजी टीम इंडिया के स्कोर को मजबूती देने में निर्णायक रही।

इस शतक के साथ ऋषभ पंत के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 8 शतक हो गए हैं और वे टेस्ट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपरों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे केवल एडम गिलक्रिस्ट (17 शतक) और एंडी फ्लावर (12 शतक) हैं। पंत अब इस एलीट क्लब का हिस्सा बन चुके हैं, जिसमें लेस एम्स (8), एबी डिविलियर्स (7), कुमार संगकारा (7), बीजे वाटलिंग (7) और एमएस धोनी (6) जैसे दिग्गज शामिल हैं।
इतना ही नहीं, पंत अब इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर भी बन चुके हैं। उनके नाम अब चार शतक हैं, जो कि मैट प्रायर के रिकॉर्ड की बराबरी करता है। इसके बाद लेस एम्स के नाम तीन शतक हैं।

ऋषभ पंत का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन न केवल उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भी एक गौरवपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है। उनकी आक्रामक शैली, आत्मविश्वास और मैच परिस्थिति को समझने की क्षमता ने उन्हें न सिर्फ एक स्टार बल्लेबाज, बल्कि भविष्य का लीजेंड भी बना दिया है।
