धरसींवा, ग्राम पंचायत मुरेठी में वर्षों से जमे जलकुंभी की समस्या से निजात पाने के लिए अब ठोस कदम उठाए गए हैं। हाल ही में निर्वाचित सरपंच रूखमणी उमेश निषाद की पहल पर जलकुंभी सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ इस्पात भूमि के कंकड़ जी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

सरपंच रूखमणी निषाद ने बताया कि “जलकुंभी की स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि इसे सिर्फ मजदूरों के भरोसे साफ करना आसान नहीं होगा, लेकिन किसी न किसी को शुरुआत करनी ही थी।” उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान से गांव के लगभग 10 लोगों को रोजगार भी मिला है, जिससे उनकी आजीविका भी चल रही है।

गांव की महिलाएं, लंबे समय से निस्तारी (स्नान और धुलाई) की सुविधा के अभाव से परेशान थीं। गंदे और फैले हुए जलकुंभी के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस सफाई अभियान के चलते उन्हें भी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
गांव के लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि वर्षों बाद गांव में सफाई का ऐसा अभियान शुरू हुआ है, जिससे न केवल वातावरण स्वच्छ होगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
