दुर्ग/अमलेश्वर: विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला – डीह, संकुल केंद्र अमलेश्वर में आज शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में ताम्रध्वज साहू (सांसद प्रतिनिधि), भागीराम साहू (विधायक प्रतिनिधि), सेवाराम साहू (शिक्षा विंध्य), डोमन यादव (पार्षद), गिरधर साहू, गायत्री साहू, ललिता साहू, चंपा साहू, सुनीता साहू की उपस्थिति रही।

शिक्षकगणों में प्रधान पाठक प्रदीप कुमार सिन्हा, सहायक शिक्षक मेघा गुप्ता, श्रुति तिवारी, चंद्रकला कंवर तथा सफाई कर्मी मीना साहू, रसोईया यशोदा साहू और शशिकला साहू ने भी अपनी सहभागिता दी।

इस अवसर पर छात्रों को गणवेश (स्कूल ड्रेस) वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को उत्सवपूर्ण बनाना और बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना था।