धरसींवा रायपुर, ग्राम पंचायत मुरेठी के परसतराई रोड क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधि उमेश निषाद ने पहल करते हुए नया उच्च क्षमता वाला मोटर पंप स्थापित कराया।
पहले जो मोटर पंप लगा था, वह पर्याप्त दबाव नहीं बना पा रहा था, जिससे घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नया मोटर पंप लगाया गया, जिससे अब मोहल्ले के लोगों को पानी की समस्या से राहत मिली है।

इस कार्य में उपसरपंच लव निषाद सहित गांव के कई युवा साथी और स्थानीय प्लंबरों ने सक्रिय सहयोग दिया। सरपंच प्रतिनिधि उमेश निषाद और उपसरपंच लव निषाद स्वयं कार्य स्थल पर मौजूद रहकर पूरे कार्य की निगरानी की और श्रमिकों के साथ मिलकर कार्य को संपन्न कराया।
गांववासियों ने इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इसी तरह गांव के अन्य समस्याओं का भी समाधान होता रहेगा।
