रायपुर, 19 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के मछुआरा समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कोमल देव निषाद, राष्ट्रीय संगठन मंत्री (समन्वय समिति) ने किया। मुलाकात के दौरान समाज से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं और मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गईं।
प्रमुख मांगे जो रखी गईं
- सामूहिक आदर्श विवाह में सहायता राशि
प्रतिनिधियों ने बताया कि निषाद समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में शासन से मिलने वाली सहायता राशि अभी तक हितग्राहियों को प्राप्त नहीं हुई है। इस पर उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की। - साक्षी निषाद के परिजनों को मुआवजा
रायपुर के रावा बंजारी (बीरगांव) निवासी साक्षी निषाद की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी। समाज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और नवजात बच्ची की परवरिश के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। - शहीद विष्णु निषाद के नाम पर स्कूल का नामकरण
दुर्ग जिले के अंजोरा (ख) निवासी शहीद विष्णु निषाद ने महमरा बाढ़ के दौरान 16 लोगों की जान बचाई थी और 17वें को बचाते हुए शहीद हो गए। समाज ने क्षेत्र के किसी स्कूल का नामकरण शहीद विष्णु निषाद के नाम पर करने की मांग की।
CM साय ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। शहीद विष्णु निषाद के नाम पर स्कूल का नाम रखने के लिए पंचायत से प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोग
इस अवसर पर कोमल देव निषाद (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, समन्वय समिति), आनंद निषाद (पूर्व प्रांताध्यक्ष, छत्तीसगढ़ निषाद समाज), मनोहर लाल निषाद (प्रदेश महासचिव), वीरेंद्र कुमार निषाद (दुर्ग जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ), मनीष निषाद, रामचरण, और झूमुक लाल निषाद (प्रदेश सचिव, छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ) मौजूद रहे।