रायपुर। राजधानी के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब चौपाटी क्षेत्र में अनधिकृत रूप से खुली दुकानों के मामले में महापौर मीनल चौबे ने रविवार सुबह कड़ा रुख अपनाया। शिकायत मिलने के तुरंत बाद महापौर मौके पर पहुंचीं और खुली हुई दुकानों को देखकर नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत तीनों दुकानों को सील करने के निर्देश दिए।
स्थिति तनावपूर्ण रही
सुबह बूढ़ा तालाब चौपाटी का माहौल तनावपूर्ण रहा। घूमने-फिरने आए लोगों को रोकने वाले गार्ड और ठेकेदार को महापौर ने कड़ी फटकार लगाई। महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना पार्किंग और अन्य आवश्यक प्रबंधों के दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दुकानदारों का दावा और महापौर का जवाब
दुकानदारों ने दावा किया कि उनके पास पर्यटन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मौजूद है। हालांकि, महापौर मीनल चौबे ने कहा कि चौपाटी नगर निगम क्षेत्र में आता है और यहाँ निगम के नियमों का पालन अनिवार्य है।
महापौर का सख्त संदेश
महापौर ने कहा कि बूढ़ा तालाब जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाले स्थल पर अनधिकृत गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनके निर्देश के बाद तुरंत तीनों दुकानों को सील कर दिया गया।