शपथ के बाद एक्शन में महापौर मीनल चौबे, नगर निगम अधिकारियों के साथ की अहम बैठक
रायपुर। नगर निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद अपनी जिम्मेदारियों को निभाना शुरू कर दिया। उन्होंने महात्मा गांधी सदन स्थित नगर निगम मुख्यालय में आयुक्त अबिनाष मिश्रा सहित अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की प्रमुख समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
जनता की प्राथमिकताओं पर रहेगा फोकस
महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के सुझावों को प्राथमिकता दी जाए और उनकी सुविधाओं के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि सभी अधिकारी कर्तव्यों के प्रति सजग रहें, तो नगर निगम का राजस्व अपने आप जनरेट होगा और शहर की सुविधाएं बेहतर होंगी।
स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं पर जोर
महापौर ने स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाने के लिए झुग्गी बस्तियों और मध्यम वर्गीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता अभियान चलाकर रायपुर को स्वच्छता रैंकिंग में श्रेष्ठ स्थान दिलाना होगा।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पेयजल, सफाई, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने जोन कमिश्नरों से कहा कि वे नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ तीन दिनों के भीतर बैठक करें और वार्डों की समस्याओं का संज्ञान लें, खासकर जलसंकट जैसी प्रमुख समस्याओं पर।
शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश
आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे और उनका सही क्रियान्वयन हो। उन्होंने स्वच्छता फीडबैक को प्राथमिकता देने और अधिक से अधिक नागरिकों को इससे जोड़ने की अपील की।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि वे जनता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और अधिकारियों से भी जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “हम सभी को मिलकर रायपुर को एक बेहतर और स्वच्छ शहर बनाना है।”
बैठक के दौरान नगर निगम मुख्यालय पहुंचने पर आयुक्त अबिनाष मिश्रा सहित अधिकारियों ने महापौर का बुके देकर स्वागत किया।