रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की महिमा और छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान को समर्पित ‘छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति सिरजन दिवस’ का आयोजन इस वर्ष 25 जून, बुधवार को सांकरा गांव (सिलतरा, रायपुर) में किया जाएगा। इस अवसर पर महतारी अंगना, बाजार चौक में छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य जात-पात और भेदभाव को मिटाकर छत्तीसगढ़िया भाईचारे को मजबूत करना है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें राउत नाचा, सुवा नृत्य, पंथी और कर्मा, नवबहिनीया जस गीत तथा छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य झांकी सहित विभिन्न लोककलाओं का प्रदर्शन होगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों के लिए खिचड़ी प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने समाजसेवियों और युवाओं से इस आयोजन में आर्थिक या स्वयंसेवी सहयोग की अपील की है।
संपर्क के लिए नंबर: 9977787233, 9009818234, 7828449934, 8959273282, 8962704127, 6264722025।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, महिला क्रांति सेना, युवा क्रांति सेना और समस्त छत्तीसगढ़िया समाज ने इस आयोजन में सभी को सादर आमंत्रित किया है।