रायपुर। रायपुर नगर निगम में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हुई जब नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पदभार ग्रहण किया। व्हाइट हाउस में आयोजित भव्य समारोह में समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों, पटाखों और पुष्पवर्षा के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

महापौर मीनल चौबे ने अपने संबोधन में रायपुर को एक विकसित और स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सड़क सुधार, जल आपूर्ति, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना होगा। समर्थकों और नगरवासियों ने नई महापौर से नगर विकास को लेकर बड़ी उम्मीदें जताई हैं।
