सिलतरा, ग्राम पंचायत मुरेठी में हाल ही में नवनिर्वाचित सरपंच रूखमणी उमेश निषाद की पहल रंग लाई, जब सिलतरा क्षेत्र स्थित शारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में विभिन्न आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए यूनिफॉर्म, चेयर, झूला, टेबल और बड़ी कुर्सियों का वितरण किया गया। शारदा एनर्जी की ओर से लांजेवार, शुमानी, मधु नीलम और नरसिंह सेन उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम मुरेठी की सरपंच रूखमणी निषाद, विजय निषाद, विनय निषाद समेत पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मैना निषाद और सहायिका अनीता निषाद भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।

गांववासियों की उपस्थिति और सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों और आंगनबाड़ी टीम ने इस सहयोग के लिए शारदा एनर्जी का आभार जताया और सरपंच की सक्रियता की सराहना की।
इस मौके पर सरपंच रूखमणी उमेश निषाद ने शारदा एनर्जी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि “भविष्य में भी ऐसे सहयोग मिलते रहे, जिससे गांव के बच्चों और समाज का सतत विकास हो सके।”
