रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 07 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 स्वामी आत्मानंद वार्ड में सोमवार की संध्या 4 बजे 2.89 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन भव्य और उत्सवपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने इस अवसर पर करबला तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक तालाब शहर के केंद्र में स्थित है और इसे मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तालाब में सुरक्षा व्यवस्था, वॉकिंग पाथवे, बच्चों के लिए प्लेग्राउंड, योग भवन और ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य और मनोरंजन दोनों का लाभ मिल सकेगा।

मूणत ने कहा कि स्थानीय जनता की मांग है कि करबला तालाब का नाम बदलकर ‘स्वामी आत्मानंद’ तालाब रखा जाए, जिसे उन्होंने समर्थन देते हुए नगर निगम प्रशासन से जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी बताया कि तालाब के किनारे का आधा अतिक्रमण हटाया जा चुका है और शेष को हटाने के लिए प्रशासन को बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही विधायक मूणत ने यह भी जानकारी दी कि जीई रोड स्थित राजकुमार कॉलेज के सामने से शराब दुकान को हटा दिया गया है, जो जनता की पुरानी मांग थी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार भी व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल छगन चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम रायपुर शिक्षा, स्वच्छता, अधोसंरचना और नागरिक सुविधाओं में लगातार सुधार हेतु प्रतिबद्ध है और यह सभी कार्य निगम के पार्षदों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से संभव हो रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि निगम ने प्रत्येक वार्ड में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों की ठोस शुरुआत की है, ताकि आने वाले समय में रायपुर के नागरिकों को और भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इस अवसर पर लोक कार्य विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, जोन-07 की अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा, वार्ड-38 के पार्षद आनंद अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप प्रफुल विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख उपस्थिति में सत्यम दुवा, ओंकार बैस, अशोक पाण्डेय, गोवर्धन खंडेलवाल, बजरंग खंडेलवाल, गोपी साहू, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम सिंह ठाकुर, अंबर अग्रवाल, बी. श्रीनिवास राव, अनिल सोनकर, विनय जैन, चैतन्य टावरी, विशेष शाह, गुड्डा तिवारी, गज्जू साहू, परमिला साहू, रामहिन कुर्रे, राजेश देवांगन, सोहन लाल साहू, भोला साहू, अमन ठाकुर, राधिका साहू, कृष्णा भारती, विशाल पाण्डेय, गायत्री सुनील चंद्राकर, आशु चंद्रवंशी, अर्जुन यादव, सुमन अशोक पाण्डेय, मीना ठाकुर, महेंद्र औसर, खेमलाल सेन, अखिलेश कश्यप, सनत बेस, पवन केसरवानी और आशीष अग्रवाल जैसे अनेक लोग शामिल रहे।