रायपुर, 24 जून 2025
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में बेमेतरा जिले के ग्राम जमघट निवासी मेधावी छात्र आदित्य तिवारी को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने आदित्य को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, राजकीय गमछा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
छात्र आदित्य तिवारी ने इस वर्ष सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 97.4% अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जेईई मेन्स में 99 प्रतिशताइल और जेईई एडवांस में भी उत्कृष्ट रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
सम्मान समारोह में छात्र के परिजन भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने आदित्य की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे होनहार युवा देश के उज्ज्वल भविष्य के प्रतीक हैं।