रायपुरः खाटू श्याम मंदिर पार्किंग के लिए शीतला मंदिर का हिस्सा खाली कराने का मामला पकड़ा तूल !
रायपुर। राजधानी के रामकुंड क्षेत्र में खाटू श्याम मंदिर की पार्किंग व्यवस्था के लिए शीतला माई मंदिर परिसर का हिस्सा खाली कराने की मामला विवाद को जन्म दे दिया है। इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (CKS) ने बड़ा विरोध दर्ज कराया है। रविवार को CKS प्रमुख अमित बघेल की अगुवाई में रामकुंड में वार्डवासियों और संगठन के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति, मंदिरों और स्थानीय देवी-देवताओं के अस्तित्व की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। CKS ने स्पष्ट किया कि किसी भी बाहरी प्रभाव के चलते छत्तीसगढ़ की परंपरागत आस्था और प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अमित बघेल ने कहा – “शीतला माई हमारी परंपरागत देवी हैं। कोई भी परप्रांतीय आस्था के नाम पर हमारे सांस्कृतिक प्रतीकों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। अगर सरकार ने इस अन्याय को समर्थन दिया, तो जरूरत पड़ी तो सरकार से भी टकराएंगे। अब आम छत्तीसगढ़ियों को अस्मिता की रक्षा के लिए मैदान में उतरना होगा।”
CKS ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस आंदोलन से जुड़ें और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए एकजुट हों।
शीतला माई मंदिर रायपुर के प्राचीन मंदिरों में से एक है, जिसकी गहरी आस्था आम छत्तीसगढ़ी लोगों में रही है। वहीं, खाटू श्याम मंदिर की हालिया पार्किंग आवश्यकता को लेकर मंदिर परिसर के हिस्से को खाली कराने की कोशिशें हो रही थीं, जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। मामला अब सांस्कृतिक अस्मिता बनाम विकास की दिशा में बहस का रूप लेता दिख रहा है।
शीतला माई मंदिर रायपुर के प्राचीन मंदिरों में से एक है, जिसकी गहरी आस्था आम छत्तीसगढ़ी लोगों में रही है। वहीं, खाटू श्याम मंदिर की हालिया पार्किंग आवश्यकता को लेकर मंदिर परिसर के हिस्से को खाली कराने की कोशिशें हो रही थीं, जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। मामला अब सांस्कृतिक अस्मिता बनाम विकास की दिशा में बहस का रूप लेता दिख रहा है।