रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश पर कई चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मैदान में घूमने आए लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर सरस्वती नगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के क्षेत्र से सुराग जुटाए जा रहे हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान और घटना की पूरी जानकारी सामने आ सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। वहीं, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।