रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पांच नए जिलों के लिए अलग-अलग वाहन पंजीयन कोड जारी कर दिए हैं। परिवहन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसे छत्तीसगढ़ राजपत्र में भी प्रकाशित कर दिया गया है। अब इन जिलों में रजिस्टर्ड नए वाहनों को CG-32 से CG-36 तक के नए कोड मिलेंगे।
जानिए किस जिले को मिला कौन सा कोड:
- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी – CG-32
- सारंगढ़-बिलाईगढ़ – CG-33
- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई – CG-34
- मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – CG-35
- सक्ती – CG-36
अब इन जिलों में नए वाहनों के पंजीयन पर उक्त कोड दिए जाएंगे, जिससे वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से ही संबंधित जिले की स्पष्ट पहचान की जा सकेगी।
प्रशासनिक प्रक्रिया होगी सरल
पहले इन नए जिलों के वाहन, उनके मूल जिलों के पुराने कोड के तहत रजिस्टर होते थे, जिससे प्रशासनिक स्तर पर भ्रम की स्थिति बनती थी। अब प्रत्येक नए जिले को मिला अलग कोड पंजीयन प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाएगा।
यह निर्णय प्रदेश के नागरिकों के लिए प्रशासनिक सहूलियत के साथ-साथ क्षेत्रीय पहचान को भी मजबूत करेगा।