रायपुर। राजधानी के मौदहापारा थाना परिसर में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने पुलिस महकमे को भी हिलाकर रख दिया। कुशालपुर निवासी सूरज नाथ जोगी नामक युवक ने थाने के अंदर ही पुलिस के सामने ब्लेड से अपना गला रेत लिया। यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
जानकारी के अनुसार, सूरज किसी निजी समस्या को लेकर थाने पहुंचा था। पुलिस जब उससे बातचीत कर रही थी, उसी दौरान उसने कहा, “मुझे मरना है”, और अचानक जेब से ब्लेड निकालकर अपना गला काटने की कोशिश की। घटना से थाने में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने फौरन तत्परता दिखाते हुए उसे मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह अब खतरे से बाहर है।