रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके चलते शहर भीषण आंधी-तूफान और मूसलधार बारिश की चपेट में आ गया। तेज हवाओं और भारी बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं कई इलाकों में भारी तबाही भी मचाई। नमस्ते चौक पर बना शेड उखड़कर सड़क पर गिर गया, जबकि कोटा के डीएन टावर के पास शिवमहापुराण कथा का पंडाल पूरी तरह तहस-नहस हो गया। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
आंधी-तूफान का कहर
दोपहर बाद शुरू हुई तेज आंधी ने शहर में कोहराम मचा दिया। नमस्ते चौक पर बना शेड तेज हवाओं के झोंकों में उखड़कर सड़क पर जा गिरा, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। उधर, कोटा के डीएन टावर के समीप शिवमहापुराण कथा के लिए बनाया गया भव्य पंडाल आंधी की चपेट में आकर पूरी तरह ढह गया। पंडाल में लगे टेंट, साउंड सिस्टम और अन्य सामान बिखर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय पंडाल में कई लोग मौजूद थे, और अचानक ढहने से वहां अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। प्रशासन ने शहरवासियों से अगले कुछ घंटों तक सतर्क रहने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।