रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PTRSU) में बार-बार हो रही परीक्षा संबंधी लापरवाहियों के विरोध में NSUI ने सोमवार को एक अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। NSUI कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ का आयोजन कर कुलपति और कुलसचिव के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की।
इस प्रतीकात्मक विरोध का नेतृत्व NSUI सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष पुनेश्वर लहरे ने किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में परीक्षा समय और प्रश्नपत्र वितरण को लेकर गंभीर अव्यवस्था बनी हुई है। 16 जून को B.Voc परीक्षा में छात्रों को गलत प्रश्नपत्र दिए जाने के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी, जबकि BALLB, LLB, फार्मेसी, बीएड सहित कई परीक्षाओं में तय समय (सुबह 8 बजे) से 30 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे की देरी से प्रश्नपत्र दिए गए।
NSUI ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, रखीं ये 4 माँगें:
- परीक्षा संचालन में पारदर्शिता लाई जाए
- दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो
- लापरवाही रोकने के लिए स्थायी नीति बने
- रद्द परीक्षाओं की जल्द पुनर्निधारित तिथि घोषित की जाए
पुनेश्वर लहरे ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो NSUI छात्रहित में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “यदि फिर भी कुलपति महोदय को सद्बुद्धि नहीं आती, तो NSUI कार्यकर्ता उन्हें ‘बादाम’ भेंट करेंगे ताकि स्मृति ताजा हो सके।”