रायपुर | पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा तिथि विस्तार, परीक्षा समय परिवर्तन और शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को NSUI ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला महासचिव रजत ठाकुर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक भवन के बाहर नारेबाजी कर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों की प्रमुख मांगें
- सेमेस्टर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाए, जिससे अधूरे सिलेबस वाले विभागों के छात्रों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।
- परीक्षा का समय सुबह 7 बजे से बदलकर 8 या 9 बजे किया जाए।
- BALLB, BCA, फार्मेसी, भूविज्ञान, एमए इतिहास, RETM, बी.वोक, एमएससी और बीकॉम जैसे विभागों में नियमित शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति हो।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ज्ञापन स्वीकार कर 4 से 5 दिनों में मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया है।
NSUI ने दी चेतावनी
जिला महासचिव रजत ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि तय समयसीमा में समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो NSUI चरणबद्ध और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन में छात्र-छात्राएं शामिल
इस प्रदर्शन में वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, उपाध्यक्ष अंकित बंजारे, महासचिव हिमांशु तांडी, आलोक खरे, विनय साहू, यश देवांगन, तिरुपति राव, वीनू जांघेल, आशीष पांडे, नागेश निर्मलकर, दीपक साहू समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।