सिलतरा, मोहदी। ग्राम पंचायत मोहदी के सरपंच गिरधर लाल साहू और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश संयोजक ने समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है। उन्होंने अपने वादे के अनुसार अब हर कन्या विवाह पर ₹5001 की कन्यादान राशि देने का संकल्प निभाना शुरू कर दिया है।
हाल ही में इस पहल के अंतर्गत शुभ अवसर पर शौभाग्यवती कन्या मोनिका साहू एवं चिरंजीव दौलत साहू को यह सहायता राशि सम्मानपूर्वक प्रदान की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे और उन्होंने इस मानवीय और सामाजिक प्रयास की सराहना की।

गांव में बढ़ेगा सामाजिक सहयोग और सौहार्द
यह कदम न केवल विवाह में आर्थिक सहयोग का प्रतीक है, बल्कि इससे ग्रामीण समाज में सामूहिक जिम्मेदारी, भाईचारे और सहयोग की भावना भी मजबूत होगी। सामाजिक संरचना में आर्थिक हिस्सेदारी को बढ़ावा देने वाली यह पहल अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।
पहल की जानकारी जिला उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने दी, जिन्होंने इसे सामाजिक उत्थान की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। आने वाले समय में यह अभियान ग्राम विकास और सामूहिक चेतना को नई दिशा दे सकता है।