रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के क्लिनिकल साइकोलॉजी अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) से विशेष पात्रता और आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। यह मांग हाल ही में विज्ञापन क्रमांक 02/2025/परीक्षा, दिनांक 22 अप्रैल 2025 के तहत घोषित क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट पदों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर की गई है।
छात्रों ने बताया कि उनकी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं मई 2025 में आयोजित हो रही हैं और परिणाम जून 2025 में आने की संभावना है। ऐसे में वे 27 मई 2025 तक आवेदन नहीं कर सकते क्योंकि आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता में डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दो प्रमुख मांगें की गईं:
- अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रों को भी आवेदन की पात्रता दी जाए ताकि वे परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।
- आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए, जिससे सभी पात्र अभ्यर्थी आवेदन करने का मौका पा सकें।
छात्रों ने कहा कि यदि यह मांगें नहीं मानी जातीं, तो अनेक योग्य विद्यार्थी इस अवसर से वंचित रह जाएंगे, जिससे उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
छात्रों ने आयोग से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की अपील की है और उम्मीद जताई है कि आयोग न्यायपूर्ण निर्णय लेगा।
