रायपुर। छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राजधानी रायपुर की जीवनदायिनी खारून नदी की आरती करने का निर्णय लिया है। महादेव घाट के नाविक भाईयों, हटकेश्वर महादेव मंदिर के महंत तथा अन्य मंदिरों के छत्तीसगढ़िया पुजारी मिलकर अब प्रतिदिन खारून नदी की आरती करेंगे।

यह पहल छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के आह्वान पर छत्तीसगढ़िया समाज ने मिलकर शुरू की है। संगठन ने सभी छत्तीसगढ़वासियों से आह्वान किया है कि वे अपनी जीवनदायिनी खारून नदी, जो राजधानी के 20 लाख लोगों की प्यास बुझाती है, इसके प्रति आस्था और सम्मान व्यक्त करें।
कार्यक्रम का आयोजन
- तिथि : सोमवार, 28 अप्रैल 2025
- समय : संध्या 6:00 बजे
- स्थान : महादेव घाट, रायपुर
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की अपील की है।