धरसींवा।धरसींवा खंड के ग्राम पंचायत मांढर में रविवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना (CKS) और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JCP) का संगठन विस्तार बैठक एवं सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने भाग लेकर संगठन से जुड़ने और छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी भाषा, संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए समर्पित होने का संकल्प लिया।
बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन की नीतियों, उद्देश्यों और कार्ययोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता, परंपरा और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संगठन विस्तार आवश्यक है, ताकि हर गाँव में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की पहचान को सशक्त किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे —
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष आदित्य बघेल, CKS जिला उपाध्यक्ष गोविन्द वर्मा, JCP जिला मंत्री राजु साहू, CKS जिला मंत्री तारण साहू, JCP जिला सचिव सागर वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी युवराज साहू, CKS सहसचिव लिकेश साहू, CKS धरसींवा खंड़ अध्यक्ष विमल टंडन, JCP धरसींवा खंड़ अध्यक्ष उमेश निषाद, CKS संगठन मंत्री महेंद्र वर्मा, CKS उपाध्यक्ष भूपेंद्र मनहरे, पार उपाध्यक्ष कमलेश साहू, पार अध्यक्ष रूपेश साहू, पार मीडिया प्रभारी तारण साहू, पार अध्यक्ष अजय सिन्हा, JCP खंड़ सचिव रोशन साहू, CKS महामंत्री गोविन्द साहू, JCP उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, सदस्यता प्रभारी प्रदीप साहू सहित बड़ी संख्या में सेनानी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में धरसींवा खंड के सभी ग्राम पंचायतों में इसी प्रकार की संगठन विस्तार बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि हर स्तर पर छत्तीसगढ़िया विचारधारा को मजबूत किया जा सके।
इस मौके पर मांढर, गुड़ी और आसपास के गाँवों से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली में हिस्सा लेकर एकता और संगठन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम उत्साह और एकजुटता के साथ संपन्न हुआ।