Raipur हादसा: छट्टी कार्यक्रम से लौटते वक्त भीषण सड़क दुर्घटना, 13 की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा घायल
रायपुर/खरोरा। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया। छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों से भरी माजदा वाहन पहले ट्रेलर, फिर डंपर से टकरा गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं। 10 से अधिक घायल लोगों का इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में जारी है।

घटना का पूरा विवरण
ग्राम चटौद के ग्रामीण स्वराज माजदा (CG 04 MQ 1259) में सवार होकर ग्राम बाना बनारसी में छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लौटते समय रायपुर-बलौदबाजार रोड पर सारागांव के पास पहले माजदा की भिड़ंत एक ट्रेलर से हुई, जिसमें लोहे का स्ट्रक्चर तीन-तीन फीट बाहर निकला हुआ था। टकराव से माजदा का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया। इसके तुरंत बाद माजदा एक डंपर से टकरा गई।

मृतकों की पहचान
- टिकेश्वरी साहू (45), एकलव्य साहू (6), प्रभा साहू (34), गीता साहू (54) – मोहंदी, धरसींवा
- महिमा साहू (18) – गोंडवारा
- नंदनी साहू (53) – धरसींवा
- उमंग साहू (5 माह), वर्षा साहू (28), भूमि साहू (4) – आनंदगांव, बेमेतरा
- राजवती साहू (60) – नागौरा मंदिर, हसौद
- कृति साहू (50), कुंती साहू (55), टिकेश्वर साहू (35) – चटौद, विधानसभा क्षेत्र
पुलिस कार्रवाई
एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने जानकारी दी कि ट्रेलर में बाहर निकले लोहे के स्ट्रक्चर के कारण हादसे में ज्यादा जानें गईं। घटना के संबंध में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों वाहनों के चालकों को हिरासत में लिया गया है।
