रायपुर : देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी अयान ख्वाजा ने 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में हाईएस्ट स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अयान की इस शानदार उपलब्धि से पूरे प्रदेश में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई है।

अयान रायपुर के सड्डू क्षेत्र के अविनाश कैपिटल होम में रहते हैं और उनके पिता अफरोज ख्वाजा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग से जुड़े हैं।
अयान ने यह मुकाम भिलाई के अनुभवी शूटिंग कोच नीरज निखिल साइमन की देखरेख में महज दो महीने की मेहनत में हासिल किया। बेहद सीमित समय में तैयार किए गए इस होनहार खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता बल्कि प्रदेश की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर चमकाया।

यह तीसरा मौका है जब कोच नीरज निखिल साइमन के प्रशिक्षण में तैयार हुए शूटर ने ओपन नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है।
अयान की जीत छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणा है और आने वाले खिलाड़ियों को नई दिशा देने का कार्य करेगी।