राजिम : शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम में गुरुवार को नवमनोनीत जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सुश्री छाया राही ने विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई। विधायक रोहित साहू ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष और प्राचार्य को मिलकर कॉलेज के विकास और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और विकास की दिशा में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों और अध्यक्ष छाया राही ने कॉलेज विकास की माँगें रखीं, जिस पर विधायक साहू ने इंडोर बैडमिंटन कोर्ट पर ओपन डोम निर्माण, उद्यान सौंदर्यीकरण, तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा की। साथ ही प्रशासनिक भवन से विज्ञान भवन तक नए पहुँच मार्ग की स्वीकृति के प्रयास का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से पहले ही कॉलेज को 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है, जो विकास की दिशा में एक मील का पत्थर है।.

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन और विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा, “राजिम कॉलेज का यह विकास मोदी जी की गारंटी और भाजपा के सुशासन की देन है।”
जनभागीदारी अध्यक्ष छाया राही ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी, और वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि सरकार युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर ने छात्रों से कॉलेज की प्रतिष्ठा बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, दीपक साहू, तुषार कदम, संजीव साहू, हरीश साहू, आकाश शर्मा, आशीष साहू, सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्राध्यापकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समीक्षा चंद्राकर ने किया तथा प्राचार्य डॉ. सविता मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया।