रायपुर, सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र से लगे मुरेठी गांव के स्कूली बच्चों के लिए बस सुविधा की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ इस्पात भूमि कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत मुरेठी के सरपंच प्रतिनिधि उमेश निषाद, पंचों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मुरेठी गांव के बच्चे प्रतिदिन सिलतरा स्थित स्कूलों में पढ़ने जाते हैं, लेकिन आसपास भारी औद्योगिक गतिविधियों के चलते सड़कों पर बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इसके अलावा, सिक्स लेन सड़क में अंडरपास की सुविधा नहीं होने के कारण बच्चों को सड़क पार करने में गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ता है। कई बार दुर्घटनाएं होते-होते टली हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी चिंता है।

सरपंच प्रतिनिधि उमेश निषाद ने ग्रामीणों की ओर से छत्तीसगढ़ इस्पात भूमि प्रबंधन के अधिकारी महेश कक्कड़ से मुलाकात की और बच्चों के सुरक्षित आवागमन के लिए स्कूल बस की मांग रखी। बैठक में उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और बस सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराना आवश्यक है।
इस्पात भूमि प्रबंधन के अधिकारी महेश कक्कड़ ज़ी ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि बच्चों के लिए शीघ्र बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और इस विषय में प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुरेठी गांव की ओर से सरपंच प्रतिनिधि उमेश निषाद के साथ पंच विनय निषाद, प्रमोद यादव, जगेंद्र निषाद, तोरण निषाद, मनीष निषाद, पप्पू यादव, सहदेव यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बस की व्यवस्था नहीं होती है, मांग पूरा न होने पर आंदोलन भी किया जा सकता इस तरह अपने बाते रखी गई।