शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर ‘परशुरामपुरी’ कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस नाम परिवर्तन को मंजूरी दे दी है और गृह मंत्रालय ने इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर इसे लागू कर दिया है। इस निर्णय को क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
नाम परिवर्तन की पृष्ठभूमि
हाल ही में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शाहजहांपुर जिले का नाम बदलने की मांग की थी। उनका कहना था कि ‘शाहजहांपुर’ का नाम गुलामी के दौर की निशानी है और इसे तत्काल बदलना चाहिए। इसी प्रस्ताव के तहत जलालाबाद तहसील का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ करने का निर्णय केंद्र सरकार ने स्वीकृत किया। गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि इस नाम परिवर्तन पर कोई आपत्ति नहीं है।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जताया आभार
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इस निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
“शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ करने का निर्णय हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को सम्मान देने वाला है। इसके लिए माननीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री का हार्दिक धन्यवाद।”
प्रशासनिक अभिलेखों में भी लागू होगा नया नाम
गृह मंत्रालय ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सर्वे ऑफ इंडिया का हवाला देते हुए नए नाम की वर्तनी देवनागरी और रोमन दोनों लिपियों में तय की है। अब उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद, सभी सरकारी दस्तावेज, प्रशासनिक अभिलेख और विभागीय रिकॉर्ड में ‘परशुरामपुरी’ नाम का ही उपयोग होगा। जिला प्रशासन को इस संबंध में सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
