नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2025 – केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण आज से अपनी आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका और पेरू के लिए रवाना हो रही हैं। यह यात्रा वैश्विक आर्थिक सहयोग और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी।
अमेरिका यात्रा (20 से 25 अप्रैल 2025):
- सैन फ्रांसिस्को में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के हूवर इंस्टीट्यूशन में ‘विकसित भारत 2047 की नींव रखना’ पर मुख्य भाषण देंगी। इसके बाद एक फायरसाइड चैट सत्र भी होगा।
- वह सैन फ्रांसिस्को में शीर्ष आईटी फर्मों के सीईओ के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।
- इसके अलावा, भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी।
- वाशिंगटन डीसी में वह आईएमएफ और विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग में भाग लेंगी और द्वितीय जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक में हिस्सा लेंगी। साथ ही वह विकास समिति और वैश्विक संप्रभु ऋण गोलमेज सत्र में भी उपस्थित रहेंगी।
पेरू यात्रा (26 से 30 अप्रैल 2025):
- पेरू में श्रीमती सीतारमण भारत-पेरू व्यापार मंच की बैठक की अध्यक्षता करेंगी, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख व्यापार प्रतिनिधि शामिल होंगे।
- वह पेरू के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी और खनन क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा करेंगी।
- पेरू में भारतीय समुदाय के साथ एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी।
सीतारमण की यह यात्रा वैश्विक मंचों पर भारत की सक्रिय भूमिका को और मजबूत करेगी और द्विपक्षीय संबंधों में नए अवसरों को जन्म देगी।