प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज—चेनाब ब्रिज—का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।
चेनाब ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) का हिस्सा है, जिसे कश्मीर घाटी में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी हाथ में तिरंगा लेकर पुल पर चलते नजर आए, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज:
चेनाब ब्रिज को दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज माना जा रहा है। यह चेनाब नदी के तल से 359 मीटर (1178 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है, जो एफिल टॉवर से भी करीब 35 मीटर ऊंचा है।
28,660 टन स्टील और बेहतरीन इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना:
इस ब्रिज के निर्माण में 28,660 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही, 10 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी का काम और 66,000 मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल हुआ है। पुल की कुल लंबाई 1,315 मीटर है।
भूकंप और विस्फोट-रोधी निर्माण:
यह पुल 266 किमी प्रति घंटा तक की तेज हवाओं और उच्च भूकंपीय गतिविधियों को झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इतना ही नहीं, यह 40 किलोग्राम टीएनटी विस्फोट तक सह सकता है। इसके निर्माण में विस्फोट-रोधी स्टील और कंक्रीट का भी इस्तेमाल किया गया है।
वर्ल्ड क्लास डिजाइन टीम:
इस पुल को फिनलैंड की डब्ल्यूएसपी ने जर्मन फर्म लियोनहार्ट, एंड्रा एंड पार्टनर और वियना कंसल्टिंग इंजीनियर्स के सहयोग से डिजाइन किया है। इसके मेहराब का वजन करीब 10,619 मीट्रिक टन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन समारोह के दौरान यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट टीम के साथ बातचीत कर इसे ‘इंजीनियरिंग का चमत्कार’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह पुल जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा और क्षेत्र की कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देगा।