चेन्नई/तिरुवल्लूर: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में रविवार सुबह एक भयावह रेल हादसा हुआ। डीजल से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में चार डिब्बे जलकर खाक हो गए। यह हादसा न केवल दिल दहला देने वाला था, बल्कि इसने इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी चेन्नई पोर्ट से रवाना हुई थी और इसमें भारी मात्रा में डीजल भरा हुआ था। जब ट्रेन तिरुवल्लूर के पास पहुंची, तो अचानक कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इसी दौरान घर्षण से उठी चिंगारी ने डीजल में आग भड़का दी और चंद सेकंडों में लपटों ने विकराल रूप ले लिया।
तेजी से की गई आग पर काबू की कोशिश
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और डिब्बों को अलग-अलग करके आग के फैलाव को रोकने का प्रयास किया गया। घटना स्थल पर रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। आसपास के निवासियों से अपील की गई है कि वे घटनास्थल से दूर रहें।
रेलवे का आधिकारिक बयान
दक्षिण रेलवे ने हादसे को लेकर X पर जानकारी दी। बयान में कहा गया कि “तिरुवल्लूर के पास आग की घटना के चलते ओवरहेड इलेक्ट्रिक सप्लाई को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस कारण से कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले लेटेस्ट जानकारी अवश्य चेक करें।”

ट्रेन संचालन पर प्रभाव
इस हादसे के चलते 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 5 ट्रेनों का रूट बदला गया है। इसके अलावा 8 अन्य ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोककर समाप्त कर दिया गया है। चेन्नई-अरकोनम सेक्शन में लोकल ईएमयू सेवाएं भी फिलहाल के लिए बंद कर दी गई हैं।
VIDEO: लपटों ने मचाया कोहराम
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह आग की ऊंची लपटें आसमान को छू रही हैं। चारों तरफ धुआं फैला हुआ है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
राहत और मरम्मत कार्य जारी
फिलहाल मौके पर दमकल विभाग और रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। आग पर काबू पाने के साथ-साथ ट्रैक की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी जाएगी।