प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर के जेसीसी सेंटर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2024 का उद्घाटन किया। इस समिट में अमेरिका, जापान, कोरिया सहित कई देशों के डेलिगेशन भी शामिल हुए हैं। समिट में 5,000 से अधिक कारोबारी, व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, निवेशक और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को भेंट की लकड़ी की तलवार
समिट के दौरान, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष उपहार भेंट किया—एक लकड़ी की तलवार। इस तलवार की खासियत न केवल उसकी कला है, बल्कि इसमें महाराणा प्रताप के शौर्य की गाथा को उकेरा गया है। तलवार पर की गई नक़्काशी में महाराणा प्रताप के युद्ध कौशल, वीरता और गौरवशाली इतिहास को दर्शाया गया है। इस उपहार के माध्यम से राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और शिल्पकला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।
चूरू के शिल्पकार ने बनाई तलवार
यह अद्वितीय तलवार चूरू के प्रसिद्ध शिल्पकार विनोद जांगिड़ ने बनाई है। चंदन की लकड़ी पर बारीक नक़्काशी कर इसे सजाया गया है, और महाराणा प्रताप के जीवन और गौरवशाली इतिहास को उभारा गया है। समिट के दौरान, पीएम मोदी ने इस अनोखी तलवार को करीब से देखा और उसके डिज़ाइन और कलाकारी की सराहना की। उन्होंने विनोद जांगिड़ और उनके परिवार की कला को भी सराहा।
यह आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और कारीगरी को दर्शाने का एक शानदार अवसर बना और वैश्विक स्तर पर राज्य की छवि को और भी मजबूती दी।