राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर हत्याकांड के एक आरोपी को एक आक्रोशित यात्री ने थप्पड़ जड़ दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, घटना तब हुई जब मेघालय पुलिस चार आरोपियों को एयरपोर्ट के भीतर ले जा रही थी।
गुस्साए यात्री ने जताया विरोध
एयरपोर्ट पर मौजूद एक यात्री अपने सामान के साथ खड़ा था, तभी उसने आरोपियों को आते देखा। चश्मदीदों के मुताबिक यात्री ने अचानक एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया। हालांकि, चारों आरोपियों को नकाब पहनाकर एयरपोर्ट लाया गया था, जिससे यह साफ नहीं हो सका कि थप्पड़ किसे मारा गया।
वीडियो वायरल, सुरक्षा बढ़ाई गई
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल स्थिति संभाल ली और आरोपी को पुलिस सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट के भीतर ले जाया गया।
मेघालय पुलिस चार आरोपियों को लेकर रवाना
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस का 12 सदस्यीय दल राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों — राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी — को ट्रांजिट हिरासत में लेकर शिलॉन्ग के लिए रवाना हुआ है।
हत्या में सोनम की संलिप्तता, SIT कर रही जांच
मेघालय पुलिस के अनुसार, ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम भी शामिल है। उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह की मदद से भाड़े के तीन हत्यारों को बुलाया था। अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
हत्या के कपड़े जब्त, SIT जांच जारी
इंदौर के एसीपी पूनमचंद्र यादव ने बताया कि आरोपी विशाल चौहान के घर से वह पेंट-शर्ट जब्त की गई है, जो उसने हत्या के वक्त पहनी थी। इन कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि मृतक के खून के निशान की पुष्टि हो सके।
झरने के पास मिला था शव
बता दें कि 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके (चेरापूंजी) में राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम लापता हो गए थे। दो जून को राजा का शव एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी था राजा रघुवंशी
इंदौर निवासी राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उसकी शादी सोनम से 11 मई को हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। हत्या मामले की जांच मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) कर रहा है।