प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 14 साल बाद मिले रामपाल कश्यप, जूते पहनाने का मिला अवसर
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के यमुनानगर में एक भावुक मुलाकात की। कैथल निवासी श्री रामपाल कश्यप, जिन्होंने 14 वर्ष पूर्व यह संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और वह उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे — आज उनसे मिलकर अपना व्रत पूर्ण किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा,
“यमुनानगर में आज की जनसभा में मेरी मुलाकात कैथल के श्री रामपाल कश्यप जी से हुई। उन्होंने 14 साल पहले शपथ ली थी- कि वे मेरे प्रधानमंत्री बनने और मुझसे मिलने के बाद ही जूते पहनेंगे।
मैं रामपाल जी जैसे लोगों के सामने नतमस्तक हूँ और उनके स्नेह को भी स्वीकार करता हूँ, लेकिन मैं उन सभी से अनुरोध करना चाहता हूँ जो ऐसी शपथ लेते हैं – मैं आपके प्यार की कद्र करता हूँ… कृपया किसी ऐसी चीज़ पर ध्यान दें जो सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण से जुड़ी हो!”
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उन्हें श्री रामपाल कश्यप को जूते पहनाने का सौभाग्य मिला। उन्होंने सभी समर्थकों से अपील की कि वे ऐसे व्यक्तिगत व्रतों की बजाय समाज सेवा और देशहित से जुड़े प्रण लें।
यह मुलाकात प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान हुई और यह न केवल भावनात्मक बल्कि प्रेरणादायक भी रही, जो लोगों को देश के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाने की सीख देती है।