भुज/नई दिल्ली – पुलवामा जैसे हमले के बाद भारत ने चलाया ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ बड़े आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस बीच गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के शौर्य को सलाम किया और पाकिस्तान को सख्त चेतावनी भी दी।
“जो हुआ वह ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है”
राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे। यह वो सिंदूर है जो श्रृंगार का नहीं, शौर्य और संकल्प का प्रतीक है। यह वो लाल लकीर है जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है।”
जवानों का मनोबल बढ़ाया, शौर्य की प्रशंसा की
भुज एयरबेस पर रक्षा मंत्री ने जवानों से मुलाकात की और कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है। भारत का मस्तक आपने दुनिया में ऊंचा किया है। जो हमारे सैनिक अथवा नागरिक शहीद हुए हैं, उन्हें मैं नमन करता हूं। घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
पाकिस्तान को IMF फंडिंग पर चेतावनी
राजनाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को लेकर भी बड़ा बयान दिया:
“पाकिस्तान अपने देश में ध्वस्त आतंकी ढांचे को दोबारा खड़ा करने में जुटा है। मुझे शक है कि IMF से मिले फंड का बड़ा हिस्सा आतंकवाद पर खर्च होगा। भारत चाहता है कि IMF इस वित्त पोषण पर पुनर्विचार करे।”
“पाकिस्तान के हर कोने तक पहुंची हमारी एयरफोर्स”
रक्षा मंत्री ने बताया कि आज भारतीय वायुसेना की ताकत इस मुकाम पर है कि वह पाकिस्तान के हर कोने को टारगेट कर सकती है – वह भी बिना सरहद पार किए।
“आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और उनके कई एयरबेस भी तबाह कर दिए। आपने नए भारत का संदेश पूरी दुनिया को दे दिया है।”
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रक्षा मंत्री
15 मई को राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में जवानों से मिले थे। अब वे अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जहां उन्होंने भुज एयरबेस पहुंचकर न केवल सेना के जज्बे की तारीफ की, बल्कि पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेताया भी।