रामगोपाल यादव को कैलाश विजयवर्गीय ने बताया मूर्ख, विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी को बताया…
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासी भूचाल आ गया है। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे “मूर्खतापूर्ण टिप्पणी” करार देते हुए यादव को आड़े हाथों लिया है।
विजयवर्गीय ने कहा, “मैं मूर्खतापूर्ण सवालों के जवाब नहीं देता। देश इस समय राष्ट्रभक्ति के दौर से गुजर रहा है, और कुछ लोग जानबूझकर ऐसे बयान देकर जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं। रामगोपाल यादव इस बयान के ज़रिए देश को अपना असली परिचय दे रहे हैं।”
क्या कहा था रामगोपाल यादव ने?
रामगोपाल यादव ने मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि शाह ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर इसलिए कुछ नहीं कहा क्योंकि वे उन्हें राजपूत समझ बैठे थे। यादव ने आरोप लगाया कि मुस्लिम पहचान के चलते सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की गई, जबकि एयर मार्शल एके भारती जैसे वरिष्ठ अधिकारी पर कुछ नहीं कहा गया।
पृष्ठभूमि में विजय शाह का मामला
इस विवाद की जड़ में विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी है, जिसकी सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। इस मामले में मंत्री के खिलाफ देशद्रोह की याचिका भी दाखिल की जा चुकी है।
कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान ऐसे समय आया है जब पूरे देश में सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और समानता को लेकर संवेदनशील माहौल बना हुआ है।