अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ मे नकली खाद और बीज बनाने और बेचने वालों पर अब सरकार का शिकंजा और कसने वाला है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अब ऐसे माफियाओं की खैर नहीं है और उनके खिलाफ सख्त कानून बनाए जा रहे हैं।
अंबिकापुर में आयोजित ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नकली खाद, बीज और कीटनाशकों के कारोबार पर सरकार अब सख्त कदम उठाने जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
खाद के अत्यधिक उपयोग पर भी जताई चिंता
शिवराज सिंह चौहान ने किसानों द्वारा अत्यधिक मात्रा में खाद के उपयोग को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे न केवल जमीन की उर्वरता प्रभावित होती है बल्कि किसान की सेहत और लागत भी प्रभावित होती है। उन्होंने संतुलित और वैज्ञानिक खेती अपनाने की सलाह दी।
51 हजार हितग्राहियों को मिला PM आवास का तोहफ़ा
अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के तहत शिवराज सिंह चौहान ने अंबिकापुर में 51 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सौंपे। उन्होंने कहा, “हमने जो वादा किया था, वह आज निभा रहे हैं। मामा अपना वादा निभाने आया है।”
तीन लाख और आवासों को मिली मंजूरी
केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने राज्य के लिए 3 लाख नए पीएम आवास स्वीकृत किए हैं। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को स्वीकृति पत्र भी सौंपा।
‘लखपति दीदियों’ को भी मिलेगा मकान
कार्यक्रम के दौरान चौहान ने यह भी ऐलान किया कि ‘अब कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा।’ उन्होंने कहा कि ‘लखपति दीदियों’ को भी मकान दिए जाएंगे ताकि वे आत्मनिर्भरता के साथ सम्मानजनक जीवन जी सकें।
निष्कर्ष:
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की छत्तीसगढ़ यात्रा में एक ओर जहां आवास योजनाओं की बड़ी सौगात दी गई, वहीं नकली खाद और बीज के कारोबार पर सरकार की सख्ती ने भी किसानों में उम्मीद जगाई है कि अब उनके साथ धोखाधड़ी नहीं होने दी जाएगी।