इंदौर: शराब के नशे में धुत युवतियों ने सड़क पर की जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में बीआरटीएस रोड पर देर रात शराब के नशे में धुत युवतियों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवतियां एक पब से बाहर निकलने के बाद आपस में उलझ गईं। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे और सड़क पर गिराकर मारपीट करने लगीं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे और दोनों पक्षों को किसी तरह से अलग कर बीच-बचाव किया। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों युवतियां सड़क के बीचोबीच एक-दूसरे पर झपट रही हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। CCTV फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित पक्षों की पहचान की जा रही है।