भोपाल। मध्य प्रदेश की बेटी और पुलिस विभाग की शान रीना गुर्जर ने अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2025 में दो रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। कराटे प्रतियोगिता में उन्होंने फाइट इवेंट और काटा इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राजील और फिलीपींस के खिलाड़ियों को हराया।
75 देशों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
27 जून से 6 जुलाई तक चले इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 75 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रीना गुर्जर मध्य प्रदेश पुलिस की पहली महिला पुलिसकर्मी हैं जिन्होंने इस स्तर पर कराटे में दो मेडल अपने नाम किए हैं।
अब तक एक गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल
रीना इससे पहले भी वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुकी हैं। इस तरह अब उनके खाते में कुल एक गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल आ चुके हैं। कराटे में उनका निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन उन्हें “गोल्डन गर्ल” की उपाधि दिला चुका है।
राजगढ़ की रहने वाली, TT नगर स्टेडियम में करती हैं अभ्यास
रीना गुर्जर मध्य प्रदेश के राजगढ़ की निवासी हैं और भोपाल के TT नगर स्टेडियम में नियमित कराटे अभ्यास करती हैं। वर्तमान में वे थाना यातायात में पदस्थ हैं और खेल युवा कल्याण विभाग में अटैचमेंट पर कार्यरत हैं। रीना एसोसिएट कराटे मेंबर भी हैं।
मां और अफसरों का जताया आभार
रीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया जिन्होंने पिता के निधन के बाद उन्हें अकेले पाला और खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खेल विभाग और पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों भालू यादव, विकास खड़रकर, चंचल शेखर और विक्रम सिंह रघुवंशी का भी विशेष आभार जताया, जिनके सहयोग से उन्हें नियमित अभ्यास का अवसर मिला।
रीना की इस उपलब्धि पर न सिर्फ पुलिस विभाग, बल्कि पूरा प्रदेश गर्व महसूस कर रहा है।