लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त आज जारी करेंगे सीएम मोहन यादव, 1.27 करोड़ महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये
उज्जैन (मध्यप्रदेश): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन जिले के नलवा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
इस बार 1500 रुपये मिलेंगे
रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए सरकार ने महिलाओं को अतिरिक्त खुशखबरी दी है। जुलाई माह की नियमित किस्त 1250 रुपये के साथ अतिरिक्त 250 रुपये भी दिए जाएंगे, जिससे कुल राशि 1500 रुपये हो जाएगी। अगली किस्त अगस्त में रक्षाबंधन के बाद जारी होगी।
दीपावली से दोगुनी हो सकती है खुशी
मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की थी कि दीपावली से योजना की मासिक राशि बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी। साथ ही 2028 तक यह राशि 3000 रुपये प्रति माह तक बढ़ाई जाएगी।
अन्य योजनाओं की राशि भी ट्रांसफर
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 56.74 लाख हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपये, और उज्ज्वला योजना के तहत 30 लाख से अधिक बहनों को 46.34 करोड़ रुपये की गैस सिलेंडर रिफिलिंग राशि भी सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे।
सरकार का दावा है कि इन योजनाओं से महिलाओं की आर्थिक स्थिति सशक्त होगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।