जबलपुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को जबलपुर के बरगी हिल्स क्षेत्र में 27.8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने असंभव कार्यों को संभव कर इतिहास रच दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में तीन तलाक और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए गए, जिनसे देश को नई दिशा मिली है।
जबलपुर को बताया दुनिया की सबसे आकर्षक नगरी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर को “दुनिया की सबसे आकर्षक नगरी” बताया। उन्होंने कहा कि संस्कारधानी जबलपुर के भेड़ाघाट से बहने वाली मां नर्मदा की अविरल धारा विश्वप्रसिद्ध है। राज्य सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक भी जबलपुर में की थी, जो रानी दुर्गावती की वीरता की प्रतीक नगरी है।
मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने मुगल सम्राट औरंगजेब के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर वीरगति पाई। इसके साथ ही उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जबलपुर से जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी।