CBSE 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, मध्य प्रदेश में 82.46% स्टूडेंट्स पास
भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया। एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारते हुए लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। मध्य प्रदेश का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.46% रहा, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 85.58% और लड़कों का 79.61% रहा — यानी छात्राएं करीब 6% ज्यादा पास हुईं।
भोपाल की अनुष्का को 98.2% अंक
राजधानी भोपाल की अनुष्का चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं सार्थक वर्मा को 97.4%, शौर्य झवर को 95.8%, त्रिशा गुप्ता को 95.6% और श्रेयांश अक्षति को 93.2% अंक प्राप्त हुए।
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी
इस साल मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 74,504 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 74,165 ने परीक्षा दी। इनमें से 38,746 छात्र और 35,419 छात्राएं परीक्षा में सफल रहे।
रिजल्ट देखने का तरीका
छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर “Result 2025” लिंक पर क्लिक करें, फिर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट करें। इसके अलावा DigiLocker, UMANG ऐप और SMS सेवाओं के माध्यम से भी स्कोरकार्ड प्राप्त किया जा सकता है।