‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी का संबोधन, सीएम मोहन यादव बोले – आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति का एलान
भोपाल। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया। इस संबोधन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने पीएम के बयान को भारत की आतंकवाद के प्रति “जीरो टॉलरेंस” नीति की पुनर्पुष्टि बताया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाकर ऐतिहासिक निर्णय लिया और अब आतंकवाद से निपटने के लिए नई नीति की घोषणा कर एक और बड़ा कदम उठाया है।”
डॉ. यादव ने कहा कि पिछले पांच दिनों में भारत की सशस्त्र सेनाओं द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह संदेश है कि भारत अब आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक नीति के तहत काम करेगा और जरूरत पड़ी तो फिर से कार्रवाई करने में हिचकिचाएगा नहीं।