दिल्ली विधानसभा में आज भाजपा विधायक रेखा गुप्ता स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर CAG रिपोर्ट पेश करेंगी। इसमें खासतौर पर मोहल्ला क्लीनिकों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं, अस्पतालों की सुविधाओं और मोहल्ला क्लीनिकों के संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदु उठाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट में मोहल्ला क्लीनिकों की बुनियादी सुविधाओं, डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाओं की स्थिति और फंडिंग को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं।
भाजपा इस रिपोर्ट को आधार बनाकर आप सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने पहले ही दावा किया है कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देशभर में एक मॉडल के तौर पर काम कर रहे हैं और विपक्ष बेवजह इस पर राजनीति कर रहा है।
क्या इस रिपोर्ट से दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा असर पड़ेगा? यह विधानसभा में होने वाली चर्चा के बाद साफ होगा।