भोपाल: आरटीओ घोटाले में अब ज्वैलर्स और रिश्तेदारों पर गिरेगी ईडी की गाज, पूरक चालान की तैयारी
भोपाल। आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों पर पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में कुछ और लोगों को आरोपित बनाने की तैयारी कर रही है। ईडी जल्द ही विशेष न्यायालय में पूरक चालान (सप्लीमेंट्री चार्जशीट) पेश कर सकती है, जिसमें सौरभ के रिश्तेदारों और भोपाल के कुछ प्रतिष्ठित ज्वैलर्स को भी शामिल किया जा सकता है।
ईडी की शुरुआती चार्जशीट में जिन लोगों को आरोपी नहीं बनाया गया था, उनमें सौरभ शर्मा की सास रेखा तिवारी, साले की पत्नी अनुभा तिवारी, शरद जायसवाल की मां कृष्णा जायसवाल, राजमाता भारत माता शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के उपाध्यक्ष दीपक अरोरा, और मेंबर शुभम तिवारी शामिल हैं। अब ईडी इन सभी को समन जारी कर बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। यदि पूछताछ में इनकी भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, तो इन्हें भी आरोपी बनाया जा सकता है।
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, 19 दिसंबर 2023 को भोपाल के मेंडोरी इलाके में विनय हासवानी के प्लॉट पर खड़ी इनोवा कार से जब्त 52 किलो सोना दरअसल सौरभ शर्मा द्वारा भोपाल और इंदौर के कुछ ज्वैलर्स से खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह सोना विदेश से आयातित था, लेकिन इसकी आपूर्ति स्थानीय आभूषण कारोबारियों के जरिए की गई थी।
ईडी की नजर अब उन ज्वैलर्स पर है जिन्होंने सौरभ की अवैध कमाई को छिपाने या उसे वैध बनाने में भूमिका निभाई। जांच एजेंसी इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और ऐसे सभी लोगों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
इस पूरे मामले में ईडी की कार्रवाई आगे और भी सख्त हो सकती है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में आरटीओ घोटाले में शामिल कई और बड़े नाम कानूनी शिकंजे में आ सकते हैं।