ग्वालियर: 10 रुपये की सिगरेट उधार नहीं देने पर दुकानदार पर बरसाईं 15 गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां महज 10 रुपये की सिगरेट उधार नहीं देने पर कुछ बदमाशों ने दुकानदार पर ताबड़तोड़ 15 गोलियां चला दीं। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के देवनारायण मार्केट की है। यहां सुरजीत मावई नामक दुकानदार अपनी परचून की दुकान चलाते हैं। बीते गुरुवार रात करीब 11 बजे छोटू भदौरिया नामक युवक ने सुरजीत से सिगरेट मांगी, लेकिन पहले की 250 रुपये की उधारी चुकाने को कहा गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई।
कुछ देर बाद छोटू अपने तीन साथियों के साथ लौटा और दुकानदार पर गोलियां बरसा दीं। गनीमत रही कि सुरजीत बाल-बाल बच गए, लेकिन घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
CCTV में कैद हुई घटना
घटना के दौरान की पूरी फुटेज दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में चार युवक फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। गोलीबारी के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद SSP धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तीन नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इलाके में तनाव
वारदात के बाद से देवनारायण मार्केट और आस-पास के इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर रोष है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।